Airtel यूजर के लिए एक बहुत ही खास इमरजेंसी सेवा एयरटेल के द्वारा लाई गई है। airtel net pack loan जिससे आप data खत्म हो जाने पर आप net pack loan ले सकते है।

इस पोस्ट में हम आज airtel me data loan kaise le से संबंधित सभी तरीको के बारे में जानेंगे। जिससे आप airtel me data loan ले सकें। तीन तरीके यैसे है, जिनका आप इस्तेमाल कर के डाटा लोन ले सकते है।

आज हम उस युग में रह रहे हैं, जहां बिना इंटरनेट लगभग कोई काम, घर पर, या चलते फिरते नहीं कर सकते। अपने एजुकेशन, मनोरंजन या दूर से काम करने तक आपको हर चीज के लिए इंटरनेट की आवश्कता परती ही है।

एयरटेल में डाटा लोन कैसे लें 2022

ये कोई बड़ी बात नहीं है, की आप अपना 1Gb, 1.5Gb, या 2Gb डाटा खत्म कर दिए। ये समस्या आज कल हर किसी के साथ हो सकती है। इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा को देखने या करने के लिए चीजों कभी भी खत्म न होने वाली सूची के लिए आपका मोबाइल डाटा पर्याप्त नहीं है।

अगर आपको दिन के 5Gb भी डाटा मिले तो भी आप उसे खत्म कर दोगे। क्योंकि इंटरनेट पर यैसी बहुत सी चीजे उपलब्ध है। जिसका कोई अंत नहीं (कोई सीमा) हैं, परन्तु आपके मोबाइल डाटा का सीमा है।

आपके लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। क्योंकि आप 4जी, 3जी या 2जी डाटा लोन एयरटेल से सकते है। अगर आप भी डाटा लोन लेने में दिलचस्पी है, तो पोस्ट को आगे तक पढ़े।

Airtel net pack loan क्या है?

चलिए इसे समझते है। मान लो आप कोई काम कर रहे है और आपके मोबाइल का डाटा लगभग 90% तक इस्तेमाल कर चुके है। और अभी भी आपका काम समाप्त नहीं हुआ है। तब आप सोचते हो की मेरा डाटा खत्म होने वाला है। अब मैं क्या करू।

तब आपके दिमाग में दो तरह के ख्याल आते है। वाईफाई या डाटा लोन (अतरिक डाटा) तब आप जिस कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रहे है। आप उस से डाटा लोन से सकते है।

जब आप डाटा लोन लेते हो तब आपको डाटा मिल जाता है। लेकिन आपको अगले रिचार्ज के साथ उस डाटा का राशी भी साथ में जोड़ दिया जाता है।

Airtel data loan kaise le यह आप तीन तरीके से ले सकते हैं।

आप डाटा लोन इस तीन तरीकों से आसानी से ले सकते है। बारी - बारी से जानते है। किसका कैसे उपयोग करके डाटा ले सकते है।

  • USSD कोड से
  • नम्बर डायल कर के
  • एयरटेल थैंक्स ऐप

USSD कोड का उपयोग करके एयरटेल में डाटा लोन कैसे लें 2022

सबसे पहले आपको अपने डायलर पर जाना पारेगा

  • यह कोड *141*567# डायल करे
  • अपने नेटवर्क चुनें 4जी, 3जी या 2जी
  • नेटवर्क चुनने के बाद उसके सामने नम्बर दिए होगे, उसे डाल कर नेक्स्ट कर दे।
  • इसके बाद आपको SMS आ जायेगा 1Gb डाटा आपके खाते में जमा कर दी गई है।

नम्बर डायल कर के 1gb डाटा लोन कैसे ले।

इसके लिए भी आपकी अपने डायलर में एक नम्बर डायल करना होगा।

  • 52141 इस नम्बर को डायल करें।
  • उसके बाद आपको डाटा लोन लिए के लिए बोलेगा
  • इसके बदले इसे नम्बर को दबाए उसे आप दबा कर 1gb डाटा लोन ले सकते है।

नोट:- आपने कभी कस्टमर केयर से बात किया होगा, उसी तरह आपको 1gb डाटा लोन लेने के लिए 52141 को डायल कर के बात करना होगा। इससे आपको आसानी से डाटा लोन मिल जायेगा।

एयरटेल थैंक्स ऐप में डाटा लोन कैसे लें 2022

आप एयरटेल थैंक्स ऐप का उपयोग करके आप डाटा लोन से सकते है। जो आप इस स्टेप को फॉलो करे।

  • ऐप को ओपन करें
  • इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में Data loan टाइप करना है।
  • अब आपको यहां Yes पर क्लिक कर देना है।

एयरटेल में डाटा लोन के लिए शर्ते क्या है?

आप को डाटा लोन तब मिलेगा जब आप इस सभी शर्ते को पूरा करते होगे। एयरटेल के तरफ से कुछ शर्ते बनाई गई है। डाटा लोन लेने से पहले आपको ये शर्ते मालूम होनी चाहिए।

  • आप कम से कम तीन महीने से एयरटेल सिम का उपयोग कर रहे हो।
  • आपका वर्तमान डाटा 90% तक इस्तेमाल किया हो। (10mb या 15mb अभी डाटा बचा हो)
  • आप को नम्बर पर पहले से कोई चालू प्लान हो

डाटा लोन के फायदे क्या है?

इसके बहुत से फायदे है, जब आप आपकी डाटा खत्म हो जाती है। तब आपको उस समय कोई राशि नहीं देनी परती है। और आपको डाटा लोन उसी समय मिल जाता है। इसके कुछ फायदे निम्नलिखित है।

  1. जब आपके पास पर्याप्त मोबाइल डाटा नहीं होता है। और आपको तुरंत इंटरनेट एक्सेस की आवश्कता होती है, तब।
  2. ट्रेवल (यात्रा) करते समय ये बहुत उपयोगी होती है।
  3. जो लोग मोबाइल हॉटस्पॉट का उपयोग करते हो।
  4. इसमें प्रतीक्षा नहीं करने परती आपके मागे जाने के बाद ही आपके खाते में डाटा जमा कर दी जाती है।
  5. इसमें आपके द्वारा ली गई डाटा की राशि आपके खाते में से अपने आप काट ली जाती है।

FAQs

Q1. Airtel net pack loan number kya Hai?


Ans - आप 52141 इस नम्बर को डायल करें, 1gb डाटा लोन के लिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post