हेलो दोस्तों आज आप ये पोस्ट इसीलिए पढ़ रहे है। क्योंकि आप यूट्यूब, गूगल पर ये सर्च कर Video Watermark Remove Kaise Kare चुके है। फिर भी आपको सॉल्यूशन नहीं मिला है। watermark remove कैसे करे। किसी वीडियो का watermark remove कैसे किया जाता है।
आपको वीडियो में ये बताया गया होगी की आप ये कर लो आपका watermark remove हों जायेगा। और आपने कोशिश भी किया लेकिन जब आप करने जाते है, तब वीडियो पर दुधला जैसा रह जाता है। जिससे वीडियो देखने में अच्छा नहीं लगता है। और आप फिर वीडियो देखते है। या गूगल पे सर्च करते है। Remove watermark from video.
आपको घबराने की कोई बात नहीं है, आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है। तब मैं इतना यकीन से कह सकता हूं। watermark remove kaise kare सभी सवालों का हल मिल जायेगा। आप आसानी से किसी भी वीडियो का watermark remove कर सकते है।
Video Watermark Remove Kaise Kare
मैं आपको आपके सवालों के ज़बाब दू। इससे पहले बता दू। आप किसी भी वीडियो का watermark remove कर सकते है। लेकिन एक समस्या है।
ये आप पे लागू होता है, की आप की वीडियो की लेंथ (साइज) कितनी है। उस हिसाब से मैं आपको बताता हूं। चलिए शुरू करते है।
दो तरह के वीडियो होते है। जिसका आप watermark remove करना चाहते है।
दो और चार मिनट्स के वीडियो (जैसे- इंस्टाग्राम रील, फेसबुक रील, व्हाट्सएप वीडियो, यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो)
पाँच और दस मिनट्स के वीडियो (ट्यूटोरियल वीडियो, गाइड वीडियो, इत्यादि)
शॉर्ट्स वीडियो का वाटरमार्क्स रिमूव कैसे करे।
शॉर्ट्स वीडियो का वाटरमार्क रिमूव करने के लिए आप इन स्टेप का पालन करे जिससे आपका वाटरमार्क रिमूव हो जायेगा।
स्टेप 1 - सबसे पहले गुगलेप्लेस्टोर से Video Watermark Remover कोई भी ऐप इंस्टॉल कर लेना है।
स्टेप 2 - इसके बाद आप को ओपन कर के जिस शॉर्ट्स वीडियो का वाटरमार्क रिमूव करना चाहते है। उसे सेलेक्ट कर ले।
स्टेप 3 - अब आपको एक मैंने जैसे चित्र में दिखाया है, वैसे ही करे। सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर दे।
स्टेप 4 - और उस जगह को सेलेक्ट करे। जिसे आप रिमूव करना चाहते है। अपने अनुसार उस जगह को अच्छी तरीके से सेलेक्ट कर दे।
स्टेप 5 - इसके बाद आपको को Watermark Remover पर क्लिक कर के वाटरमार्क को रिमूव कर देना है।
नोट:- इससे आपके शॉर्ट्स वीडियो का वाटरमार्क्स पूरी तरह से नहीं रिमूव होगा। बल्कि उस वाटरमार्क के जगह एक सफेद (आपके वीडियो के कलर जैसा) लेयर लगा दिया जाता है। इसको पूरी तरह से रिमूव करने के लिए आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन की मदद लेनी पड़ती है। लेकिन को एप्लीकेशन मैंने नीचे आपको बताया है। उसको उपयोग करने ये यह समस्या आपको नहीं आयेगी। क्योंकि यह ऐप और एप्लीकेशन दोनो में उपलब्ध है।
तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते है। आप इसकी मदद से कोई भी video watermark रिमूव कर सकते है। चाहे वीडियो किसी प्रकार का हो, शॉर्ट्स या लॉन्ग साइज।
किसी भी प्रकार के वीडियो से watermark remove कैसे करें।
इसके लिए आपको एक windows application की मदद लेनी पड़ेगी, जिससे आप अपना Watermark Remove कर सकते है।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी Video से Watermark, Logo & text Remove कर सकते है।
विंडोज़ एप्लीकेशन :- Remove Logo Now
यह फ्री सॉफ्टवेयर नहीं है, लेकिन फिर भी आप इसे चार सप्ताहों तक फ्री में चला सकते है। इसको मैं इसीलिए आपको बता रहा हूं। ये सॉफ्टवेयर प्लेस्टोर पर भी उपलब्ध है।
जिससे आप शॉर्ट्स वीडियो का वाटरमार्क रिमूव कर सकते है।
Watermark remove kaise kare उतना कठिन नहीं है, जितना आप सोच कर घबराते है। यह बहुत ही सरल है। बस आप मेरे बताएं स्टेप्स का पालन करें और आपका वाटरमार्क आसानी से रिमूव हो जायेगा।
स्टेप 1 - जब आप सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप में खोलेंगे, तो आपके सामने एक पॉपअप बॉक्स (PopUp Box Open) खुलेगा। यहॉ आप को Continue लिखा हुआ आपके दाहिने नीचे के तरफ दिखेगा। उसपर आपको क्लिक कर देना है।
स्टेप 2 - इसके बाद आपको जिस वीडियो का वाटरमार्क हटना है। उसको सेलेक्ट कर लेना है। इस एप्लीकेशन में। ( Add file का ऑप्शन पर आपको क्लिक अपना वीडियो सेलेक्ट कर लेना है)
स्टेप 3 - आपके वीडियो में जहां कही भी वाटरमार्क हो उसको सेलेक्ट कर देना है। जिसको आप Remove करना चाहते है।
स्टेप 4 - उस logo या Watermark को सेलेक्ट करने के बाद नीचे Start का बटन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5 - कुछ समय इंतजार करने के बाद आपके वीडियो से logo या Watermark Remove हो जायेगा। आप वीडियो को प्ले कर के देख सकते है।
Remove Logo Now इसके कुछ फीचर्स भी हैं।
जिसका इस्तेमाल कर के आप वीडियो को और शानदार बना सकते है। इस एप्लीकेशन के कुछ मुख्य फीचर्स इस प्रकार है।
- किसी भी Person का Face Blur करना
- Object को Remove करना
- Video पर अपना खुद का Watermark Add करना
- Video पर अपने Logo लगाना
video watermark रिमूव करने के लिए टूल्स
Remove Logo Now इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी प्रकार के वीडियो का वाटरमार्क रिमूव कर सकते है, इस एप्लीकेशन की फायदा यह है। की यह ऐप और एप्लीकेशन दोनो में उपलब्ध है।
उपयोग करने से क्या नुकसान है?
इस उपयोग करने से कोई नुकसान नहीं है। लेकिन इसकी एक कमी है। इसको आप सिर्फ फ्री में चार हफ्तों तक ही उपयोग कर सकते है। इसका मतलब यह नहीं की ये खराब या इसमे कोई गड़बड़ी आ जायेगी। इसको आप जब तक इक्छा हो उपयोग कर सकते है। लेकिन चार हफ्तों के बाद इसके लिए आपको कुछ राशि चुकानी पड़ेगी।
FAQs
Q - 1 Video Watermark Remove Kaise Kare?
Ans - आप किसी भी वीडियो का Watermark Remove कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ टूल्स की मदद लेनी पड़ेगी। जैसे:- Remove Logo Now, इस पोस्ट में सभी जानकारी उपलब्ध है। जिससे आप आसानी से वीडियो का वाटरमार्क रिमूव कर सकते है।
Q - 2 Video Watermark Remover Website कौन सी है?
Ans - इसके लिए आपने फोन का कोई भी ब्राउजर खोले और टाइप करे Video Watermark Remover जो सबसे पहले वेबसाइट आयेगी उसको ओपन कर के आप वीडियो का वाटरमार्क रिमूव कर सकते है।
ऑनलाइन वेबसाइट से आप सिर्फ छोटे साइज के वीडियो ही रिमूव कर सकते है। क्योंकि बड़े साइज फाइल को अपलोड करना और वाटरमार्क रिमूव करना में बहुत टाइम लग सकता है।
Q - 3 How To Remove Watermarks Without Blur?
Ans - Remove Logo Now Application की मदद से बिना Blur दिखे किसी भी वीडियो का वाटरमार्क आसानी से हटा सकते है।
Q - 4 Video Watermark Remover App?
Ans - Remove Logo Now ऐप की मदद से।
Conclusion
अब आप जान गए होगे की Video Watermark Remove Kaise Kare क्या करना परता है। इस पोस्ट में आपको जो जानकारी दी गई है। अगर आपको अच्छा लगे तो एक कॉमेंट जरूर करें। साथ ही जो आपको दोस्त है। अगर वो Video Watermark Remove करना चाहते है। तो उसको ये पोस्ट शेयर करे। ताकि उनकी समस्या दूर हो सके। कोई परेशानी आए तो आप हमे कॉमेंट या कॉन्टेक्ट कर सकते है। जितना जल्दी हो हम आपके सवाल का ज़बाब देने की कोशिश करेंगे।
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद!!
Post a Comment